FAQ

प्रश्न_आईटीआई क्या है?

उत्तर_आईटीआई औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था है। इसका मुख्य कार्य उद्योगों में तथा विभिन्न शासकीय तथा गैर शासकीय कार्यालय में आवश्यक skilled manpower उपलब्ध कराना है। इसके अलावा तत्काल सम्मानजनक रोजगार पाने के लिए तथा स्वयं का उद्यम स्थापित करने के लिए आईटीआई एक मात्र माध्यम है। आईटीआई करने के बाद आप उच्च शिक्षण के लिए भी जा सकते हैं।

प्रश्न_ आईटीआई करने के बाद बाजार में बहुत सारे लोग बेरोजगार दिख रहे हैं। क्या कारण है?

उत्तर_ 1. आपने आईटीआई ईमानदारी से नहीं किया है। आप नियमित रूप से अपने क्लास अटेंड नहीं करते थे या आपने एन केन प्रकारेण आईटीआई पास किया है। 2. आईटीआई का अर्थ ही होता है, करत करत अभ्यास का नाम आईटीआई है। कर - करके सीखना है। 3. आपने ऐसे शासकीय या निजी आईटीआई में प्रवेश लिया था, जिनके पास प्रशिक्षण देने के लिए बेहतरीन संसाधन, मशीनरी, प्रशिक्षण देने वाले बेहतरीन प्रशिक्षक नहीं थे। 4. वर्तमान में देश में उंगली पर गिनने लायक निजी आईटीआई है, जो बेहतरीन प्रशिक्षण व्यवस्था रखते हैं। देश में कुछ ITI है, जिनके पास बेहतरीन स्मार्ट क्लास, सॉफ्टवेयर आधारित अध्यापन कराया जाता है। जैसे ट्रेड थ्योरी, ट्रेड प्रैक्टिकल, वर्कशॉप कैलकुलेशन एंड साइंस, इंजीनियरिंग ड्राइंग, एम्पलाईेबिलिटी स्किल आदि के सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्मार्ट क्लास में अध्ययन कराया जाता है। उसी प्रकार प्रशिक्षण देने के लिए रोबोट टीचर लगाये गए हैं।

प्रश्न_ आईटीआई पास होने के बाद कितने रुपए की जॉब मिल जाती है।

उत्तर_ वर्तमान में अधिकांशतः 7000 से 10000 प्रतिमाह की जॉब मिलती है। परंतु अगर आपने बेहतरीन प्रशिक्षण प्राप्त किया है, तो 20000 से ₹25000 प्रति माह में काम आसानी से मिल जाता है। अगर आप कॉम्पिटेटिव एग्जाम पास कर बेहतरीन निजी/शासकीय कार्यालय/ विभाग, जैसे विद्युत मंडल, इसरो, डीआरडीओ, मेट्रो, भारतीय रेलवे आदि में जाते हैं तो आप न्यूनतम ₹ 70,000 से ₹1,00000 महीना आराम से पा सकते हैं। आपको भारतीय सेना में भी आईटीआई करने के बाद प्राथमिकता मिलती है।

प्रश्न_ आईटीआई पूर्ण होने के बाद तत्काल क्या करना चाहिए?

उत्तर_ आईटीआई पूर्ण होने के बाद मात्र 1 माह तक अपने पालक के ऊपर आश्रित रहना चाहिए। उसके बाद स्वयं कमा कर खाना चाहिए अन्यथा आपका आईटीआई करने का कोई औचित्य नहीं है। बहुत सारे लोग आईटीआई करने के बाद कॉलेज की पढ़ाई में लग जाते हैं। उनका आईटीआई करना पूर्णतया बर्बाद हो जाता है। क्योंकि आईटीआई का ज्ञान वक्त के साथ आपके दिमाग से उतरते जाएगा तथा आगे चलकर आपको बेहतरीन जॉब नहीं मिल पाएंगे। आप आईटीआई के बाद तत्काल जॉब करें तथा आईटीआई में प्राप्त किए हुए गुणों का उपयोग करें। कॉलेज पढ़ने के लिए आप प्राइवेट कैंडिडेट के रूप में अध्ययन कर अपनी डिग्रीया बढ़ा सकते हैं।

प्रश्न_ आईटीआई के बाद अप्रेंटिसशिप करना चाहिए?

उत्तर_ हां अवश्य करना चाहिए। क्योंकि अप्रेंटिसशिप आईटीआई पूर्ण होने के 3 वर्ष के भीतर कर लेना चाहिए। अप्रेंटिसशिप करते समय 15000 से 25000 तक वेतन भी प्राप्त होता है तथा आपको कई सारी चीजें सीखने भी मिलती है। इसके बाद आपका वेतन कम से कम ₹3000 बढ़ जाता है। अप्रेंटिसशिप बेहतरीन संस्थान से करना चाहिए।

प्रश्न_ आईटीआई प्रमाण पत्र डिप्लोमा के बराबर है?

उत्तर_ नहीं आईटीआई स्किल डेवलपमेंट तथा जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग है। जिसमें तत्काल रोजगार मिल जाता है।

प्रश्न_ आईटीआई में कौन से विषय /ट्रेड सबसे महत्वपूर्ण/बेहतरीन उत्कृष्ट है?

उत्तर_ इलेक्ट्रिशियन, फिटर, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले ट्रेड है। परंतु सबसे बड़ी बात है कि आपने कितने बेहतर ढंग से आईटीआई में अध्ययन किए हैं।

प्रश्न_ आगाशे ग्रुप आफ आईटीआई के द्वारा वर्तमान में कौन से ट्रेड चलाए जा रहे हैं?

उत्तर_ इलेक्ट्रीशियन 2 वर्ष, फिटर 2 वर्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट 1 वर्ष, स्टेनोग्राफर एवं सेक्रेटेरियल असिस्टेंट 1 वर्ष वर्तमान में संचालित हो रहे हैं।

प्रश्न_ आगाशे ग्रुप आफ आईटीआई में क्या विशेष सुविधा है, जो अन्य के पास नहीं है।

उत्तर_ आगाशे ग्रुप आफ आईटीआई ने पूरे देश में पहली बार आन-जाब ट्रेनिंग कंसेप्ट चालू किया। छात्रों को एक माह से 3 माह तक विभिन्न शासकीय कार्यालयों में, विभिन्न फैक्ट्रियों में ट्रेनिंग के लिए 1994 से भेजा जाता है। जिससे वह वास्तविक परिवेश से परिचित हो जाए। इसी कारण उन्हें 100% जॉब मिल जाती है। जितने लोग आईटीआई के बेस पर शासकीय नौकरी में जाते हैं, उसमें 80% आगाशे ग्रुप आफ आईटीआई के छात्र रहते हैं।

At Agashe Group of ITI, we believe in shaping careers, fostering innovation, and building a community of skilled professionals. As a leading institute in the field of Industrial Training Institutes (ITI), we are dedicated to providing quality education and practical skills that empower individuals to excel in their chosen fields.

Popular Courses

Information

Newsletter

Sign Up to Our Newsletter to Get Latest Updates & Services
© 2023 Agasheiti . All Rights Reserved
Scroll to Top